Friday, March 27, 2015

करोड़ों मज़दूरों की माँगों का दमन आने वाले समय की एक छोटी सी तस्वीर दिखा रहा है

दिल्ली में ठेका मज़दूरों के प्रदर्शन पर किया गया लाड़ी-चार्ज आने वाले समय की एक छोटी सी तस्वीर दिखा रहा है। और यह सिर्फ एक घटना नहीं है, इसी तरह के मज़दूर-छात्र आन्दोलनों का दमन हरियाड़ा से लेकर हिमांचल और बंगाल तक पिछले कुछ सालों से लगातार हो रहा है।
आज भारत की पिछड़ा पूँजीवादी व्यवस्था देश के मेहनत करने वाले करोड़ों लेगों को सम्माननीय रोजगर देने में असमर्थ है। और देश की 93 फीसदी आबादी अनियमित रोजगार में ठेकेदारों की मनमर्जी के मुताबिक किसी श्रम अधिकार के बिना काम कर रही है।
वोट बैंक की राजनीति में हर समस्या का समाधान करने के सपने दिखा कर कुछ लोग सत्ता हथिया रहे हैं। जनता का बड़ा हिस्सा जो राजनीति के प्रति अभी जागरुक नहीं है, और अपनी परिस्थितियों में बदहाल है वह कुछ बदलाव की उम्मीद में कभी एक पार्टी की ओर तो कभी किसी दूसरा पार्टी की ओर एक उम्मीद में झुक रहा है। लेकिन कुछ ही दिनों में राजनीतिक के रंगे शियारों की असलियत लोगों की सामने खुल कर सामने आ रही है।
यदि आप को देश की वास्तविकता का अन्दाज़ नहीं है और टीवी देख-देख कर आप सच्चाई से कट चुके हैं तो नीचे के लेख के कुछ आंकड़ों पर गौर करें सारी बात स्पष्ट हो जायेगी - http://sparkofchange.blogspot.in/2015/03/50.html
खुली मुनाफाख़ोरी और मज़दूरों के खुले शोषण तथा व्यवस्था के परजीवी चरित्र का अन्दाज इस बात से लगाया जा सकता है कि यहाँ करोड़पतियों की संख्या पूरी दुनिया के किसी भी देश की तुलना में तेज गति से बढ़ रही है और काम करने वाले लोगों के हालातों में कोई सुधार नज़र नहीं आ रहा, जबकि ठेकाकरण और निजीकरण के कारण मज़दूरों से उनके रहे-सहे अधिकार भी छीने जा रहे हैं।
आने वाले समय में बेरोज़गारी की स्थिति और भी बदतर होने वाली है और पढ़े-लिखे प्रोफेसनल भी ठेका मज़दूरों की कतारों में शामिल होने लगे हैं। जब देश की यह करोड़ों बेरोज़गार और ठेके पर काम करने वाली बदहाल मज़दूर आबादी अपनी माँगों के लिये सड़कों पर निकलेगी तो जनता के समर्थन से सत्ता में पहुँचे नेता, जो जनता को भूल कर "बनियागीरी" के नाम पर कुछ लोगों के हितों का पोषण करने में तल्लीन हैं, वे बेशर्मी से लाठी-डण्डों और हर तरह के बल प्रयोग से माँग करने वाली जनता का दमन करनें में कोई संकोच नहीं करते हैं।लेकिन यदि देश की जनता अपने अधिकारों के बारे में जाग़रूक होकर संगठित हो और इन तरह की फासीवादी तानाशाही और दमन के खिलाफ आगे आएगी तो यह सम्भव नहीं है कि जनता के दम पर चुनी हुई सरकारों में बैठे छुटभैया नेता कुछ लोगों के हितों की पूर्ती के लिये जनता का ही दमन करने पर उतारु हो जायें। जनतन्त्र का अर्थ समझने वाले हर नागरिक को सरकारों और पूरे तन्त्र को यह याद दिलाने की जरूरत है कि यह जनतन्त्र है, तानाशाही नहीं है, और हर एक को आलोचना करने, अपने जनवादी अधिकारों की माँगों के लिये प्रदर्शन करने और अपनी आजीविका के लिये संगठित होकर संघर्ष करने का पूरा अधिकार है, जिसे दबाया नहीं जा सकता।

Tuesday, March 24, 2015

At Delhi Railway Station - An Introduction to “Mein Kampf” and Fascism.

 I am sharing this incident on blog because it is not just that old man who is ignorant of the history behind Mein Kampf, but there are many other well "educated" people who are unaware of the history of Fascism, rise of Fascism in Europe after Great Depression and rise of fascism (Hitler’s NAZI -National Socialism: Nationalsozialismus).
In my journey to home in the end of December last year I was at Delhi Railway Station. This railway station has one or two book installs at every platform. I had a long time to wait for my train so I visited a nearby book-seller at one of the platforms and asked him about some books of Tolstoy. But, this old man could not understand me. This old man was in his 70s and I assume that as a book seller he must have knowledge of books. I tried to explain that Tolstoy was a Russian writer of 19th century and then I asked whether he had any other books written by any other foreign writers. At that moment he understood me and quickly took a book from his collection and told me that I should read that book, because “it was a great book written by a great writer”. And he was offering me the book "Mein Kampf" written by German dictator and mass murderer Hitler.
This is not odd with just Railway Station, but if we visit any nearby book seller in our Metro Cities we see that Mein Kampf is placed at the front row with a tag of best seller books (See the attached image of a Book Shop with this post). Unfortunately, in our country, most of the literate people don't know about Tolstoy, Balzac, or Dostoevsky and Gorky, but they have read Mein Kampf without knowing about history of Fascism in Europe.
These people don't know that fascist state under Hitler and few elites had killed millions of Jews, and non-Jews, as well as Aryans on the name of laws, for protection of their own comfort and profit. These poor people have no knowledge of "holocaust" or "concentration camps", or "final solution" which all was invented under NAZI regime for mass murder of civilians on the name of "Nationalism" and "pure race" and “racial pride”!
In past few years some of my friends have suggested me to read Mein Kampf and they tried their best to convince me that Hitler was a “nationalist” who “loved his nation”. To these people I have only one thing to say that concept of nation was first arise in the capitalist society. Nation is a place where production and distribution take place to fulfill the material requirements of the people. In present stage of capitalism this nation is now transformed into a place of competition among capitalist producers who are racing to gain more and more profit out of socially consumable commodities, attacking other nations to capture market, material resources and cheap labour. Truly speaking, concept of nation has arisen from the capitalist concept of market. And above this basic infrastructure of production and distribution there arises a whole cultural concept of nation what we all know. Nation is not just a piece of land but a composition of all people bound to each other in the economic relations. It is other independent point of economic discussion, leave it.
For now here I am posting some horrifying facts which NAZI, the “nationalist”, tried to do when they were in power (For references see end links):
·         After 1929 great-depression of world capitalist countries economic problems like unemployment, poverty, low wedges, inequality etc were on rise. Hitler never questioned profit driven capitalist economy, and repeatedly used his hate speeches against Jews as political propaganda and created an imaginary enemy of majority and declared that Jews, trade-unions, communists, workers, and political opponents were the root cause of all the problems in Germany like unemployment, hunger and poverty. After coming into power he suppressed every right of the people. This is true for all fascists in the human history; they promote that all the problems created due to capitalist robbery are not because of exploitation of labor by capital but due to some "race" and "people" and then target that one section of the society as solution of these economic and social problems.
·         Under NAZI state all democratic rights of the citizen were suppressed and millions of the people were imprisoned for murder in concentration camps, not because these people had committed any crime, but just because these people were Jews, trade-unionists, communists, supporters of democracy, political opponents and critique of NAZIs. 
·         Women were excluded from all positions of responsibility, notably in the political and academic spheres and subjected to stay at home in the roles of mother and spouse.
·         Sick, homosexual and handicapped men, women and children were subjected to murder in gas chambers; these people were called "unproductive citizens" by NAZI state. Gas chambers were “invented” to kill prisoners in masses.
·         Hitler dreamed to rule over whole world, eliminate all Jews, communists and opponents around the world.
·         Many worldwide capitalists were profited from war state machinery developed under NAZI state.
If we look at history we find that fascists look at workers organizations, trade unions and communists as their main enemy. And repeatedly do propaganda to mobilize and gain support of middle-class, Lumpen proletariat, criminals and elites against these opponents. To understand why fascists do this will require some light on history. Supporters of the fascism are blind follower of their leaders, the elites, and have no faith in people, like NAZI in Germany and Mussolini in Italy, while workers organizations, communists, and trade unions believe in the people and they don't support blind fellowship of leaders and promote reasoning among masses, unite masses to achieve goals set for the people and by the people. Blind fellowship of leaders and disbelief in masses is the base for fascist powers to see workers organizations, communists and trade-unions as their enemy. Blind fellowship always opposes reason.
In an article of EPW (On the Indian Readers of Hitler’s Mein Kampf, EPW, November 17, 2012) author has written “The circulation and sales of Mein Kampf (first published 1925/1926) in India have constantly seemed noteworthy, since it is well known that the book clearly portended the genocidal program of the Nazi regime – the systematic murder of Jews, gypsies, homosexuals, disabled people, and other (particularly eastern European and Russian) civilians from the late 1930s to 1945. Various estimations of the total number of victims go well over 10 million, of which six million were Jews.”

References:

Monday, March 23, 2015

भगतसिंह की जेल नोटबुक से चार्ल्स मैके की एक कविता...



चार्ल्स मैके की कविता,
(भगतसिंह की जेल नोटबुक के उद्धरणों से)
तुम कहते हो, तुम्हारा कोई दुश्मन नहीं?
अफ़सोस! मेरे दोस्त इस सेखी में दम नहीं,
जो शामिल होता है फ़र्ज़ की लड़ाई में,
जिसे बहादुर लड़ते ही हैं
उसके दुश्मन होते ही हैं। अगर नहीं हैं तुम्हारे
तो वह काम ही तुच्छ है जो तुमने किया है।
तुमने किसी गद्दार के कुल्हे पर वार नहीं किया है,
तुमने झूठी क़समें खाने वाले होठों से प्याला नहीं छीना है,
तुमने कभी किसी गलती को ठीक नहीं किया है,
तुम कायर ही बने रहे लड़ाई में।

Sunday, March 15, 2015

मनरेगा (MNREGA) परियोजना में की जा रही कटौतियों की सच्चाई और इससे ग्रामीण इलाकों के ग़रीब मज़दूरों पर हो रहे असर पर एक नज़र


कार्पोरेट जगत की तिजोरियाँ भरने के लिये जनहित परियोजना का बलिदान

Published in Mazdoor Bigul, February 2015 : 
 http://www.mazdoorbigul.net/archives/7063

निजीकरण-उदारीकरण के दौर में देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच असमानता में लगातार बृद्धि हुई है। ग्रामीण इलाकों में रोज़गार के आभाव में बड़ी संख्या बेरोज़गार है या अनियमित रोज़गार में लगी है। बढ़ती बेरोज़गारी के कारण मज़दूरों की बढ़ी आबादी काम की तलाश में शहरों की ओर पलायन कर रही है। लेकिन पिछड़ी पूँजीवादी अर्थव्यवस्था और खुली मुनाफ़ाखोरी के बीच उद्योगों-धन्धे जनता को रोजगार देने में असमर्थ हैं। जिसके कारण मौजूदा यूपीए सरकार ने ग्रामीण इलाकों से मज़दूरों के इस पलायन को थामने के लिये साल 2005 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) परियोजना का आरम्भ किया था। इस परियोजना के तहत ग्रामीण इलाके में ग़रीबी रेखा से नीचे जीने वाले हर व्यक्ति को 100 दिन काम देने की गारण्टी दी गई, जिसका भुगतान काम समाप्त होने के 15 दिनों के भीतर करना तय किया गया है। फ़रवरी, 2006 में मनरोगा को देश के 200 पिछड़े जिलों में शुरू किया गया था और 1 अप्रैल, 2008 तक इसे देश के सभी जिलों में ज़मीनी स्तर पर लागू कर दिया गया था।
मौदी के नेतृत्व में सत्ता में आई मौजूदा भाजपा सरकार मनरेगा को फिर से 200 जिलों तक सीमित करना चाहती है और इसके लिए सभी प्रदेशों को आवण्टित की जाने वाली धनराशि में कटौती करने का सिलसिला जारी है। यूपीए सरकार के समय से ही पिछले तीन-चार सालों में मनरेगा के लिये दिये जाने वाले बजट में कटौती की जा रही है, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद इस कटौती में और तेजी आ गई है।
2014-15 में मनरेगा के लिये दिया जाने वाला फण्ड 33,000 करोड़ रह गया है जबकि साल 2009-10 में 52,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था। इस परियोजना के तहत 2012 के अन्त तक 9 महीनों में 4.16 करोड़ घरों को रोज़गार मिला था जो 2013 में घटकर 3.81 करोड़ और 2014 में और घटकर 3.60 करोड़ घरों तक सीमित हो चुका है। सितम्बर 2014 तक के मनरेगा पर खर्च किये गये फण्ड को 2013 के सितम्बर तक खर्च किये गये फण्ड की तुलना मे 10,000 करोड़ कम कर दिया गया है। लगातार जारी फण्ड की कटौती से प्रति-परिवार दिया जाने वाले रोज़गार का औसत इस समय घटकर 34 दिन रह गया है जो 2009-10 में 54 दिन था। इसके साथ ही मनरेगा के तहत काम करने वाले मज़दूरों की बकाया मज़दूरी बढ़ती जा रही है और इस समय देश के 75 फीसदी मनरेगा मज़दूरों की मज़दूरी बकाया है। कुछ राज्यों में फण्ड की कमी और बढ़ती बकाया मज़दूरी के चलते रोज़गार देने का कार्यक्रम पूरी तरह से थम गया है।
मनरेगा के तहत
2009-10
2010-11
2011-12
2012-13
2013-14
2014-15*
कुल जारी किये गये जॉब-कार्ड
11.25 Cr.
11.98 Cr
12.50 Cr.
13.06 Cr.
13.15 Cr.
13.00 Cr
परिवारों को मिला रोज़गार
5.26 Cr.
5.49 Cr.
5.06 Cr.
4.99 Cr.
2.79 Cr.
3.60 Cr.
प्रति-व्यक्ति-दिन प्रति परिवार
54
47
43
46
46
34
* दिसम्बर 2014 तक,                       (स्रोत - मनरेगा रिपोर्ट,in Business Standard, 3 फरवरी 2015)
वर्तमान भाजपा सरकार ने मनरेगा में सामान और उपकरण खरीदने के लिये दिये जाने वाले धन को बढ़ा दिया है और मज़दूरी के लिये आवंटित धन को कम कर दिया है जिससे इस परियोजना को लागू करने वाले सरकारी अफसरों, बिचौलियों, कॉन्ट्रैक्टरों, ग्राम-प्रधानों और ठेकेदारों को खुला भ्रष्टाचार करने का बढ़ावा मिलेगा और काम करने वाले मज़दूरों को नुकसान होगा, यह तय है।
वर्तमान सरकार इस परियोजना को बन्द करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है, जो आंकड़ों से स्पष्ट है। लेकिन ज़मीनी हक़ीकत देखें तो बेरोज़गारों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनको किसी और विकल्प के आभाव में इस परियोजना से थोड़ी सहुलियत मिल जाती है। 2009 से 2014 तक इस परियोजना के तहत जारी किये गये कुल जॉब-कार्डों की संख्या 11.25 करोड़ से बढ़कर 13.0 करोड़ हो गई है। परियोजना के पिछले सालों के कामकाज पर नज़र डालें तो साल 2008-09 में क़रीब 23.10 अरब प्रति व्यक्ति कार्य दिवस रोज़गार मिला जिससे, एक सीमा तक ही सही, हर साल लगभग पाँच करोड़ परिवारों को फायदा हुआ। रोज़गार पाने वाले लोगों में क़रीब आधे प्रति व्यक्ति कार्य दिवस महिलाओं को मिले। इस परियोजना से स्त्रियों और पुरुषों के न्यूनतम मज़दूरी के अंतर में कुछ कमी आई है और रोज़गार के लिए ग्रामीण इलाकों से मज़दूरों का पलायन थोड़ा कम हुआ था।
परियोजना में आवंटित धन को कम करने के पीछे सरकार की तरफ से यह तर्क दिया जा रहा है कि सरकार के पास पैसों की कमी है। सरकार के इस झूठ को समझने के लिये हमें कुछ आंकड़ों पर नज़र डालनी होगी। मौजूदा वित्तीय वर्ष में मनरेगा के लिये दिया जाने वाला बजट 33,000 करोड़ रुपए है जो देश की जीडीपी के सिर्फ 0.3 फीसदी के बराबर है। जबकि उद्योग जगत को दी जाने वाली करों की छूट जीडीपी के तकरीबन तीन फ़ीसदी के बराबर है जो मनरगा के लिये जरूरी फण्ड की तुलना में 10 गुना अधिक है। उद्योगपतियों को टैक्स में छूट देने से देश के सिर्फ 0.7 फीसदी मज़दूरों के लिए रोज़गार पैदा होगा, जबकि मनरेगा के तहत 25 फ़ीसदी ग्रामीण परिवारों को रोज़गार मिलता है। केवल सोने और हीरे के कारोबार में लगी कंपनियों को मनरेगा पर आने वाले खर्च की तुलना में दोगुने, यानि 65,000 करोड़ रुपये के बराबर कर छूट दी गई है। अभी हाल ही में मोबाइल सर्विस देने वाली एक कम्पनी वोडाफोन को कर में 3,200 करोड़ की छूट दे दी गई है। इससे इतना तो स्पष्ट है कि सरकार जनता के पैसों को उद्योगपतियों के मुनाफ़े और उनकी विलासिता के लिये लुटाते समय पैसों की कमीं के बारे में नहीं सोचती लेकिन जहाँ जनता के लिये कोई परियोजना लागू करने की बात होती है वहाँ लोगों को गुमराह करने के लिये धन की कमी का बहाना बना दिया जाता है।
लोगों को रोज़गार देने में असमर्थ लुंज-पुंज और पिछड़ी भारतीय पूँजीवादी अर्थव्यवस्था जनता को सम्माननीय जीवन स्तर देने में असमर्थ है, लेकिन सरकार जनता के लिये चलाई जा रही परियोजनाओं में भी कटौती करके पूँजीपतियों की तिजोरियाँ भरने के लिये प्रतिबद्ध है। गुजरात मॉडल से देश के विकास का नारे लगाने वाली वर्तमान सरकार चाहती है कि देशी-विदेशी पूँजी को मुनाफ़ा कमाने की खुली छूट देकर विकास को बढ़ावा दिया जाये और जनता के लिये चलाई जा रही कल्याणकारी परियोजनाओं में खर्च को घटाकर कम से कम कर दिया जाये। इस समय योजना आयोग की जगह लेने वाले नीति आयोग में जिन दो अर्थशास्त्रियों की नियुक्ति की गई वो दोनों ही सामाजिक सुरक्षा वाले अन्य कार्यक्रमों समेत मनरेगा के मुखर आलोचक रहे हैं। स्पष्ट है कि यदि व्यापक स्तर पर मज़दूरों ने जनता के अधिकारों में की जा रहीं इन कटौतियों के खिलाफ आवाज़ न उठाई तो मनरेगा जैसी जन-कल्याणकारी परियोजनाओं को भी कार्पोरेट के मुनाफ़े की भेंट चढ़ाकर बन्द कर दिया जायेगा। आज जिस तरह पूरे देश में रोजगार की अनिश्चितता और बेरोज़गारी बढ़ रही है और ग्रामीण इलाकों से उजड़-उजड़ कर अनेक गरीब परिवार शहरों तथा महानगरों में काम की तलाश में आ रहे हैं जिनकी आबादी महानगरों के आस-पास मज़दूर वस्तियों के रूप में बस रही है, ऐसे समय में मनरेगा परियोजना में की जा रहीं कटौतियों के खिलाफ़ आवाज उठाने के साथ जरूरी है कि शहरों में रहने वाले करोड़ों गरीब मज़दूर परवारों के लिये रोज़गार गारण्टी की माँग भी उठाई जाये।
References:

Popular Posts